विकिरण सुविधायें
विकिरण सुविधाओं में विकिरण के अनुप्रयोग व स्रोत तथा विकिरण जनक उपकरण शामिल हैं। विकिरण अनुप्रयोगों के मुख्य वर्ग हैं – उद्योग, चिकित्सा, अनुसंधान, उपभोक्ता उत्पादों तथा स्कैनिंग सुविधाओं में आयनकारी विकिरण का प्रयोग। औद्योगिक अनुप्रयोगों में विकिरण संसाधन सुविधायें, औद्योगिक रेडियोग्राफी, न्यूक्लियानिक गेज तथा कूप लागिंग आदि शामिल हैं। चिकित्सा क्षेत्र में विकिरण उपयोग के दो वर्ग हैं – नैदानिक एवं उपचार। अनुसंधान क्षेत्र में गामा किरणन कक्ष, अनुसंधान त्वरक तथा सीलबंद या खुले स्रोतों का प्रयोग करने वाली प्रयोगशालायें।
उद्योगों में अनुप्रयोग
विकिरण संसाधन सुविधायें
अनुसंधान में आवेदन
उपभोक्ता उत्पाद एवं स्कैनिंग सुविधायें
मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाएं
Various types of Radiation Facilities are shown in Figure.