सुविधायें एवं गतिविधियां
एईआरबी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुविधायें व गतिविधियां इन वर्गों में बांटी जा सकती हैं :
नाभिकीय सुविधा
इसमें सभी नाभिकीय ईंधन चक्र व संबंधित संस्थापन जिनमें ईंधन चक्र के अग्रभाग से लेकर पश्च भाग तक की प्रक्रियायें तथा संबंधित औद्योगिक सुविधायें, जैसे भारी पानी संयंत्र, बेरिलियम निष्कर्षण संयंत्र, ज़र्कोनियम संयंत्र आदि शामिल हैं।
विकिरण सुविधा
अनुसंधान, उद्योग, चिकित्सा तथा कृषि के क्षेत्र में विकिरण जनक उपकरणों या रेडियोआइसोटोपों का प्रयोग करने वाला संस्थापन/उपकरण आदि इसमें शामिल हैं।
गतिविधियां
इसमें रेडियोसक्रिय पदार्थों का परिवहन तथा रेडियोसक्रिय अपशिष्ट का प्रबंधन शामिल है।
एईआरबी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुविधायें :
- नाभिकीय परियोजनायें
- नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र
- प्रचालित नाभिकीय ईंधन चक्र सुविधायें
- औद्योगिक तथा अनुसंधान व विकास सुविधायें
- विकिरण सुविधायें
एईआरबी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गतिविधियां :