The mission of the AERB is to ensure the use of ionising radiation and nuclear energy in India does not cause undue risk to the health of people and the environment.

aerb.gov.in

संरक्षा समीक्षा एवं आकलन

संरक्षा समीक्षा एवं आकलन, नियामक निगरानी के लिये सबसे महत्‍वपूर्ण चरणों में से एक है। संरक्षा आकलन व निगरानी, सुविधाओं व गतिविधियों के पूरे जीवनकाल में जारी रहती है। यह प्रक्रिया निरंतर संरक्षा को सुनिश्चित करती है।

संरक्षा समीक्षा, नियमों के प्रावधानों, संरक्षा आवश्‍यकताओं, लायसेंस की शर्तों तथा एईआरबी की अन्‍य आवश्‍यकताओं के अनुपालन को सुनिश्चित करती है। इस प्रक्रिया में एईआरबी अधिकारियों द्वारा समीक्षा तथा बहुस्‍तरीय संरक्षा समितियों द्वारा समीक्षा शामिल है, जिसमें परमाणु ऊर्जा विभाग तथा बाहर के संस्‍थानों के विषय विशेषज्ञ भाग लेते हैं।

संरक्षा समीक्षा व आकलन के परिणाम निम्‍नलिखित हो सकते हैं – किसी सुविधा या गतिविधि के लिये लायसेंस जारी करना, लायसेंस को रद्द करना या निलंबित करना, संरक्षा उन्‍नयन के लिये संस्‍तुति, केंद्रित/आकस्मिक निरीक्षणों के क्षेत्रों की पहचान, ऐसी अच्‍छी प्रथाओं को प्रोत्‍साहन देना जिन्‍हें अन्‍य सुविधाओं द्वारा अपनाया जा सकता है तथा संरक्षा का उच्‍च स्‍तर प्राप्‍त करने के लिये सुविधाओं व प्रयोक्‍ताओं की सहायता करना।

परियोजनाओं/संयंत्रों/सुविधाओं के कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों, अर्हताओं तथा लायसेंसीकरण नीतियों की समीक्षा भी संरक्षा समीक्षा का अंग हो सकती है।

Visitor Count: 4864717

Last updated date:

Frequently Visited

Office Address

Atomic Energy Regulatory Board

Niyamak Bhavan, Anushaktinagar

Mumbai-400094 India

Office Time

9.15 Hrs to 17.45 Hrs - Monday to Friday

List of Public Holidays